दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिलीप कुमार के दोनों भाई कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती - दिलीप कुमार के दोनों भाई कोरोना संक्रमित

अभिनेता दिलीप कुमार के दोनों भाई एहसान खान और असलम खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार देर रात दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

dilip-kumar-brothers-testing-positive-for-covid19
दिलीप कुमार के दोनों भाई कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 16, 2020, 9:12 PM IST

मुंबई :दिग्गज अभिनेता एक्टर दिलीप कुमार के दोनों छोटे भाई एहसान खान और असलम खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

दिलीप कुमार के साथ दोनों भाई

दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी, जिसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती हुए.

डॉक्टरों ने बताया कि दोनों भाइयों को शनिवार देर रात अस्पताल लाया गया. जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी कम हो गया था और दोनों को नॉन-इनवैसिव वेंटिलेटर (बाहर से ऑक्सीजन की आपूर्ति) पर रखा गया है.

हालांकि अभिनेता दिलीप कुमार स्वस्थ्य हैं, क्योंकि वह दोनों भाइयों से अलग रहते हैं.

यह भी पढ़ें-निधन : जानिए खिलाड़ी से नेता बने चेतन चौहान के सफर के बारे में..

गौरतलब है कि मार्च में दिलीप कुमार ने ट्विटर पर एक स्वास्थ्य जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वह और उनकी पत्नी सायरा बानो पूरी तरह से पृथक-वास में हैं. ऐसा उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details