दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जयश्री राम' नारे को लेकर आपत्ति जताने पर बोले दिलीप घोष, सेन बंगाली संस्कृति से अनजान हैं

जय श्री राम के नारे को लेकर बंगाल में एक ओर झड़प हो रही है तो वहीं दूसरी ओर जुबानी जंग शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने अमर्त्य सेन के जय श्री राम वाले बयान पर कहा कि वह बंगाल के बारे में वाकिफ नहीं हैं.

दिलीप घोष.

By

Published : Jul 6, 2019, 12:42 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के नारे को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है. इस पर अमर्त्य सेन का बयान सामने आया. इसके बाद ही बीजेपी खेमे से भी बयान आने शुरू हो गए हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेन बंगाल को नहीं जानते.

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने अमर्त्य सेन के बयान पर कहा कि जहां तक है सेन बंगाल को नहीं जानते, क्या उन्हें बंगाली और भारतीय सभ्यता के बारे में जानकारी है ? जय श्री राम हर गांव में बोला जाता है. आज सारा बंगाल ऐसा बोल रहा है.

दिलीप घोष का बयान.

बता दें, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने शुक्रवार को कहा कि 'मां दुर्गा' के जयकारे की तरह 'जय श्रीराम' का नारा बंगाली संस्कृति से नहीं जुड़ा है. साथ ही कहा कि इसका इस्तेमाल 'लोगों को पीटने के बहाने' के तौर पर किया जाता है.

अमर्त्य सेन ने यहां जादवपुर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में कहा कि 'माँ दुर्गा' ही बंगालियों के जीवन में सर्वव्यापी है. उन्होंने कहा कि 'जय श्री राम' का नारा बंगाली संस्कृति से जुड़ा नहीं है और रामनवमी भी अभी 'लोकप्रिय हो रही है', इससे पहले उन्होंने यह नारा कभी नहीं सुना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details