दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुआ हमला - बाइक रैली

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी गांव में बीजेपी की बाइक रैली के दौरान राज्य के पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ है. तृणमूल कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया गया है.

दिलीप घोष (प.बंगाल बीजेपी अध्यक्ष)

By

Published : May 7, 2019, 9:51 PM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ है. बीजेपी ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. दिलीप घोष और उनके समर्थक पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी गांव में चुनाव रैली कर रहे थे और इसी दौरान टीएमसी के लोगों ने हमला कर दिया.

दिलीप घोष पर हुआ हमला

पूर्व मेदिनीपुर में चुनावी रैली के दौरान हमलावरों ने उनकी (दिलीप घोष) कार को निशाना बनाया और ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा. टीएमसी के लोगों ने वाहन के साथ तोड़-फोड़ की है. खबरों की माने तो चुनावी रैली के दौरान टीएमसी के लोगों ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को निशाना बनाकर हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में वे बाल-बाल बच गए. लेकिन हमलावरों ने उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की और ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा.

वाहन के साथ हुई तोड़फोड़

पढ़ें:मोदी बने सोशल मीडिया की दुनिया में दूसरे सबसे चहेते नेता

बीजेपी ने इस घटना के बाद इलाके को जाम कर दिया है और इस मामले में शिकायत भी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details