दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिलीप घोष बोले, पीएम को पत्र लिखने के बजाय ममता धनराशि के खर्च का लेखा जोखा दें - dilip ghosh on mamta

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बजाय धनराशि के खर्च का लेखा जोखा दें. घोष ने कहा कि केंद्र राज्य को पर्याप्त धनराशि देता है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा उपयोग नहीं किए जाने की वजह से केंद्र को रकम लौटा दी जाती है. पढ़ें पूरा विवरण...

dilip-ghosh-targets-mamata-banerjee-over-cost-of-fund-issue
दिलीप घोष और ममता बनर्जी

By

Published : Feb 24, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:02 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि केंद्र द्वारा प्रदत्त कोष का लेखा-जोखा जमा करने से बचने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में संबंधित विषय पर बैठक में हिस्सा लेने के बजाय पत्र लिखकर राज्य के हिस्से की धनराशि को जारी करने की मांग की है.

घोष ने कहा कि केंद्र राज्य को पर्याप्त धनराशि देता है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा उपयोग नहीं किए जाने की वजह से केंद्र को रकम लौटा दी जाती है.

लोकसभा सदस्य घोष ने कहा,' केंद्र रकम देने को तैयार है लेकिन उसके द्वारा दी गई धनराशि खर्च नहीं की जाती है और लौटा दी जाती है. मिली धनराशि को खर्च कीजिए और फिर खर्च का लेखा जोखा दीजिए.'

वह बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. इस पत्र में राज्य के लिए धनराशि जारी करने की मांग की गई है.

पढे़ं :NRC के खौफ से हुईं मौतों का दोष हम पर नहीं मढ़ा जा सकता: BJP

घोष की टिप्पणी पर राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि बनर्जी ने मांगों को लेकर कोलकाता और नई दिल्ली में भी प्रधानमंत्री से भेंट की थी. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री निश्चित ही उन मांगों को दोहराएंगी जब वह प्रधानमंत्री से फिर मिलेंगी.'

घोष के इस दावे पर कि बनर्जी ने धनराशि के खर्च का लेखा जोखा पेश करने से बचने के लिए पत्र लिखा, हकीम ने कहा कि सरकार लिखित काम करती है इसलिए सारी चीजें दस्तावेजों में हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details