दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबरी मस्जिद मामला : दिग्विजय सिंह ने पूछा, 'क्या दोषियों को मिलेगी सजा' - बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला

उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मुद्दे पर फैसला सुना दिया है. न्यायालय के फैसला सुनाने के बाद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने न्यायालय के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने

दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 10, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 1:47 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मुद्दे पर फैसला सुना दिया है. न्यायालय के फैसला सुनाने के बाद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए एक सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि फैसले में बाबरी मस्जिद को तोड़ने के काम को गैर कानूनी अपराध माना है. क्या ये कृत्य करने वाले लोगों को सजा मिल पाएगी?

उन्होंने लिखा कि सभी धर्मों के रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन मंजिल सभी की एक है और वो है इंसानियत की.

दिग्विजय ने आगे ट्वीट में लिखा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय ने रामजन्म भूमि फैसले में बाबरी मस्जिद को तोड़ने के कृत्य को गैर कानूनी अपराध माना है. क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी? देखते हैं, 27 साल हो गए.'

दिग्विजय सिंह का ट्वीट

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राम जन्मभूमि के निर्णय का सभी ने सम्मान किया हम आभारी हैं. कांग्रेस ने हमेशा से यही कहा था हर विवाद का हल संविधान द्वारा स्थापित कानून व नियमों के दायरे में ही खोजना चाहिए. विध्वंस और हिंसा का रास्ता किसी के हित में नहीं है.

अयोध्या फैसला : सुब्रमण्यम स्वामी ने अशोक सिंघल को भारतरत्न देने की मांग की

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुबारकबाद दी.

Last Updated : Nov 10, 2019, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details