भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान का पालन नहीं करने का आरोप लगाया और तंज कसते हुए कहा कि अब देखते हैं कि मोदी को उनके परम मित्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे के दौरान क्या शिक्षा देकर जाते हैं.
दिग्विजय ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर 'बीबीसी.कॉम' पर 20 फरवरी को प्रकाशित खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'नागरिकता संशोधन कानून चिंताजनक : अमेरिकी आयोग – बीबीसी न्यूज हिंदी.'
उन्होंने लिखा, '(बराक) ओबामा जी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को (जनवरी 2015 में) संविधान का पालन करने का अनुरोध कर गए थे, लेकिन संपूर्ण राजनीति शास्त्र के ज्ञाता हमारे मोदी जी ने ठीक विपरीत काम किया.'