दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, दल-बदल विरोधी कानून में संशोधन की मांग - amendment in Anti defection law

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है, जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि, भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए.

digvijay
दिग्विजय सिंह कोविंद को लिखा पत्र

By

Published : Jul 28, 2020, 7:29 PM IST

भोपालःमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखते हुए मांग की है कि, पूरे देश में सत्ता के लोभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए दल बदलकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है. हर हाल में सत्ता पाने के लिए किए जा रहे दल बदल ने भारतीय लोकतंत्र को दागदार बना दिया है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है, जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है.

दलबदल विरोधी कानून में संशोधन पर दिग्विजय सिंह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, 'दलीय निष्ठा लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा का हिस्सा रही है, लेकिन कुछ सालों में राजनीतिक शुचिता खंड- खंड हो रही है. धन व कुर्सी के प्रलोभन में आकर विधायक, सांसद जिस तरह इस्तीफा देकर या दल के टुकड़े करते हुए दल बदल कर रहे हैं, यह स्वस्थ लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. लोकतंत्र में जिस जनता के सर्वोच्च होने की दुहाई दी जाती है. दल-बदल से सबसे ज्यादा कष्ट उसी जनता को हो रहा है. जिस जनप्रतिनिधि को जनता जनार्दन विधानसभा या लोकसभा भेज रही है, वो स्वार्थों की पूर्ति के लिए दल बदल कर जनता के मत का निरादर कर रहा है'.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र (पेज-1)

इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, 'राजनीतिक स्वार्थों और सत्ता की भूख से ऊपर उठकर आज इस मामले में विचार किए जाने की जरूरत है. मध्य प्रदेश,कर्नाटक,उत्तराखंड,अरुणाचल प्रदेश और गोवा, दलबदल की आग से झुलसने वाले राज्य हैं. जो हमारे सामने दलबदल के सबसे ज्वलंत उदाहरण हैं.'

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र (पेज-2)

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि 'भारतीय लोकतंत्र को दल-बदल के दलदल से बचाए जाने की आवश्यकता है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि 'भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details