मथुरा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जुमलेबाजी छोड़कर गर्त में जा रही देश की अर्थव्यवस्था संभालें.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'कश्मीर पर सरकार झूठी तस्वीर पेश कर रही है. वहां अगर सब कुछ सामान्य होता तो कर्फ्यू क्यों लगता. कश्मीर अतिसंवेदनशील मुद्दा है. इसका समाधान वाजपेयी के फार्मूले पर ही होना चाहिए. कश्मीर में आरक्षण, आरटीआई कानून को लेकर गृहमंत्री अमित शाह गलत बयानी कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने मोदी को जुमलेबाज बताया. गोवर्धन परिक्रमा करने आए कांग्रेस नेता ने मोदी की सभा का जिक्र करते हुए प्रतिप्रश्न किया, ‘गाय व ओम के नाम पर किसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, यह उन्हें खुद सोचना चाहिए. क्योंकि, बीफ इण्डस्ट्री का पैसा भाजपा ही खाती है. देश में एकमात्र भाजपा को ही बीफ इण्डस्ट्री से चुनावी चंदा मिला है. इसलिए वे दूसरों पर इस प्रकार के आरोप न लगाएं.'
देश की वर्तमान आर्थिक दशा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा, 'देश गंभीर आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रहा है. चारों तरफ से रोजगार कम होने की खबरें आ रही हैं. मोदी ने सालाना दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था. इसी पर युवाओं ने उन्हें भारी बहुमत दिया था. लेकिन हुआ इसका उल्टा ही. मिलने के बजाए, लगातार हर सेक्टर से नौकरियां कम होती चली जा रही हैं.’’
सिंह ने कहा, 'हाल यह है कि अब नौकरी से लोगों को निकाला जा रहा है. खबर है कि ऑटो इण्डस्ट्री से 10 लाख लोग बाहर हो गए हैं. उद्योग-धंधे ठप पड़े हैं. बाजार में मांग कम होती जा रही है. इसलिए मजदूरों तक को काम नहीं मिल रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री जुमलेबाजी छोड़कर अर्थ व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करें और मनमोहन सिंह के सुझावों पर अमल करें.'
उन्होंने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश में गुजरात मॉडल ऑफ गवर्नेंस चला रहे हैं. इसमें विरोधियों को पकड़ो. उन पर झूठे मुकदमे लगाओ. झूठे मामलों में फंसाओ. यही सब किया जा रहा है. जो उन्होंने गुजरात में किया था, वही अब देश में किया जा रहा है.'
पढ़ें:पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, उद्धव की बढ़ेगी ताकत
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा ने 18 पन्नों का हलफनामा कोर्ट को दिया है. पुलिस इसलिए गिरफ्तार नहीं करती क्योंकि स्वामी चिन्मयानंद भाजपा के सांसद हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि सांसद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए.
आवारा पशुओं को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने 1993 में गौ सेवा आयोग का गठन किया लेकिन 2003 में भाजपा सरकार आई तो गौ सेवा आयोग को खत्म कर दिया गया. जबकि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1000 गोशाला खोलने का निर्णय लिया है. कुछ स्थानों पर गोशाला चालू हो चुकी है. आवारा पशु एक गंभीर समस्या है. सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए और इन आवारा पशुओं की ओर ध्यान दिया जाए.
दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने गाय और ओम को लेकर भाषण दिया था. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि गाय और ओम का नाम लेने से किसी के बाल खड़े नहीं होते. न मुस्लिम के न हिंदू के न ईसाई के. मोदी जी अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यामिनी रमण आचार्य, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया व नगर अध्यक्ष आबिद हुसैन आदि कांग्रेस के नेतागण उपस्थित रहे.