दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय का तंज- बोले, गिर रही देश की अर्थव्यवस्था और पीएम कर रहे फिट इंडिया की बात - digvijay singh in gwalior

ग्वालियर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिट इंडिया की चिंता है. लेकिन देश के लोगों को कुपोषण, गरीबी, मंहगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का हल चाहिए...पढ़ें पूरी खबर

डिजाइन फोटो.

By

Published : Sep 1, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:53 AM IST

ग्वालियरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि जीडीपी गिर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया की चिंता कर रहे हैं.

दिग्विजय ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है. हालत ऐसे हैं कि रिजर्व बैंक से रुपये लेने पड़ रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को फिट इंडिया की चिंता है.

दिग्विजय ने कहा कि फिट इंडिया होना चाहिए, लेकिन यहां कुपोषण है, गरीबी, मंहगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का हल चाहिए.

पढ़ेंःदिग्विजय ने कमलनाथ सरकार को लिखी चिट्ठी, मिलने का समय मांगा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष तय करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दिन सोनिया जी तय करेंगी, उस दिन कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष तय हो जायेगा. अभी तो पद खाली नहीं है, कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details