नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के एक बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी तीखी आलोचना की है. दरअसल, सेना प्रमुख ने विश्विवद्यालय कैंपस में हुए हिंसक प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि थायदि नेता हमारे शहरों में आगजनी और हिंसा के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेज के छात्रों सहित जनता को उकसाते हैं, तो यह नेतृत्व नहीं है.
इस पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि नेतृत्वकर्ता वह नहीं होता है, जो लोगों को हथियार उठाने के लिए प्रेरित करे. आर्मी चीफ नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन पर मैं आपसे सहमत हूं जनरल साहब, लेकिन नेता वह भी नहीं हो सकता, जो अपने अनुयायियों को सांप्रदायिक आधार पर नरसंहार के लिए भड़काए. क्या आप मुझसे सहमत हैं जनरल साहब?
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा, 'अपने ऑफिस के प्रभाव क्षेत्र को समझना भी लीडरशिप है. यह (लीडरशिप) नागरिक की सर्वोच्चता को समझना और जिस संस्था के प्रमुख आप हैं उसकी गरिमा को ठीक से जानना भी है.'
स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि सेना प्रमुख ने राजनीतिक टिप्पणी करने का फैसला किया है जो कि पिछले 70 वर्षों में कभी नहीं हुआ है. भारत में सेना प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सेना प्रमुख की टिप्पणी पीएम मोदी के लिए थी.
दरअसल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए गुरुवार को कहा कि यदि नेता हमारे शहरों में आगजनी और हिंसा के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेज के छात्रों सहित जनता को उकसाते हैं, तो यह नेतृत्व नहीं है.
सेना प्रमुख ने यहां एक स्वास्थ्य सम्मेलन में आयोजित सभा में कहा कि नेता जनता के बीच से उभरते हैं, नेता ऐसे नहीं होते जो भीड़ को 'अनुचित दिशा' में ले जाएं. उन्होंने कहा कि नेता वह होते हैं, जो लोगों को सही दिशा में ले जाते हैं.