दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

550वीं गुरुनानक जयंती : मोहाली के डिजिटल शो में करें पूरा जीवन दर्शन - 550वीं गुरुनानक जयंती पर खास इंतजाम

गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के लिए देश भर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मोहाली में उनके जीवनकाल का ऑडियो-वीडियो पेश किया गया है. देखें पूरी विडियो

गुरुनानक देव का जीवन दर्शन का अंश

By

Published : Oct 7, 2019, 9:59 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली में डिजिटल लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया गया. ये व्यवस्था गुरुनानक देव की 550वीं जयंती से पहले की गई है.

दरअसल, गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मोहाली में विशेष डिजिटल लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की गई है.

गुरुनानक देव का जीवन दर्शन

इसमें गुरुनानक देव के बचपन से लेकर जीवन के कई अन्य पहलुओं को भी पेश किया जा रहा है. इसमें गुरुनानक देव के जीवनकाल का बचपन, उनकी पढ़ाई का भी जिक्र किया गया है.

VIDEO- छह मिनट में गुरुनानक देव का पूरा जीवन

वीडियो फॉर्मेट में पेश किए गुरुनानक देव जी के जीवन काल में करतारपुर और सुलतानपुर लोधी का भी जिक्र आता है. इस विशेष प्रस्तुति में संदेश दिया गया है कि गुरुनानक देव जी ने धार्मिक एकता और मानवता का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details