हैदराबाद: भारत में 5जी सेवा साल 2021 के सेकेंड हाफ में रोलआउट होने वाली है. ऐसे में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की गति में सुधार करने के लिए, भारतनेट परियोजना को देश में सभी ग्राम पंचायतों (लगभग 2.5 लाख) को ब्रॉडबैंड और हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए लागू किया जा रहा है.
3 जी / 4 जी मोबाइल कनेक्टिविटी और ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) कनेक्टिविटी के माध्यम से सरकार और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड की इंटरनेट सुविधा प्रदान की जा रही है. देश में जनगणना हुए 37,439 गांवों को अभी तक हाई स्पीड 3 जी / 4 जी मोबाइल कनेक्टिविटी से कवर नहीं किए गए है.