दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैंडलवुड ड्रग मामला : सीसीबी के समक्ष अभिनेता दिगंत और ऐंद्रिता रे की पेशी - विधायक जमीर अहमद

कर्नाटक के सैंडलवुड ड्रग मामले में बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने अभिनेता दिगंत और ऐंद्रिता रे को पूछताछ के लिए बुलाया है.

अभिनेता दिगंत और ऐंद्रिता रे
अभिनेता दिगंत और ऐंद्रिता रे

By

Published : Sep 16, 2020, 11:11 AM IST

बेंगलुरु: अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी के बाद बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने अभिनेता दिगंत और ऐंद्रिता रे को अपने कार्यालय में बुलाया है. उनसे ड्रग मामले से संबंधित पूछताछ की जाएगी. सैंडलवुड मामले में दिगंत सीसीबी से नोटिस पाने वाले पहले पुरुष अभिनेता हैं.

ड्रग पेडलिंग मामले में गिरफ्तार कुछ आरोपियों के अलावा इनके नाम भी सामने आए हैं. पुलिस के मुताबिक उनके बारे में कुछ तकनीकी सबूत भी मिले हैं.

इनसे वीरेन खन्ना, रवि शंकर, राहुल थोंस और अन्य आरोपियों के साथ पार्टियों और उनके संपर्कों के संबंध में पूछताछ की जाएगी. ऐंद्रिता ने श्रीलंका के एक कसीनो में आयोजित पार्टी में भी शिरकत की थी जिसमें कहा गया था कि शेख फाजिल ने खुद को विधायक जमीर अहमद का करीबी सहयोगी बताया था.

सीसीबी कन्नड़ फिल्म उद्योग में ड्रग रैकेट की जांच कर रहा है और विभिन्न अभिनेताओं के आवास पर तलाशी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details