दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर में नहीं लागू हो पा रहा कोरोना से लड़ने का भीलवाड़ा मॉडल - रामगंज बना कोरोना हॉटस्पॉट

जयपुर के रामगंज कोरोना वायरस का केंद्र बन चुका है. देशभर में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने की बात कही जा रही है, लेकिन चिकित्सा मंत्री ने कहा कि रामगंज में यह मॉडल लागू नहीं हो सकता. भीलवाड़ा और रामगंज की भौगोलिक स्थिति अलग है. पढ़ें पूरी खबर...

जयपुर
जयपुर

By

Published : Apr 12, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर : राजस्थान में हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में कुल 316 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जयपुर से अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमितों की 70 प्रतिशत मामले रामगंज के हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में 'भीलवाड़ा मॉडल' लागू करने की बात कहीं जा रही है, लेकिन चिकित्सा विभाग का इसे लेकर अलग ही तर्क है.

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना ने भीलवाड़ा जिले में अपना प्रकोप दिखाया. भीलवाड़ा में संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा था. भीलवाड़ा राजस्थान का 'हॉट स्पॉट' बन गया. इसी बीच सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भीलवाड़ा जिले में कर्फ्यू लगाया और स्थिति को संभाला, जिसके बाद भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई और प्रतिदिन कोरोना मरीज ठीक होने लगे.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

इसके बाद पूरे देशभर में भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा होने लगी. जिसके बाद अन्य राज्यों में भी इस मॉडल को अपनाने की बात सामने आई, लेकिन हैरानी की बात है कि खुद राजधानी ही भीलवाड़ा से सीख लेने में नाकाम साबित हो रही है. राजधानी जयपुर का रामगंज इलाका प्रदेश में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन चुका है. हर दिन बीतने के साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके बावजूद अभी तक चिकित्सा विभाग और सरकार इस क्षेत्र में यह मॉडल लागू नहीं कर पाई है.

भीलवाड़ा से रामगंज की भौगोलिक स्थिति अलग- रघु शर्मा

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा और रामगंज दोनों में भौगोलिक असमानता है, क्योंकि रामगंज क्षेत्र में जो मकान है, वह आपस में सटे हुए हैं. ऐसे में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने की कोशिश रामगंज क्षेत्र में की गई, लेकिन वह काम नहीं कर पाई. भीलवाड़ा और रामगंज दोनों ही क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति काफी अलग है. हालांकि मामले को देखते हुए रामगंज और इसके आसपास के क्षेत्रों में महा कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों को अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

क्लस्टर में बांटे गए रामगंज के क्षेत्र

वहीं चिकित्सा विभाग ने कहा कि भौगोलिक असमानता होने के चलते रामगंज में 'भीलवाड़ा मॉडल' लागू नहीं किया गया. हालांकि, रामगंज के लिए सरकार ने एक विशेष मॉडल तैयार किया है. पूरे क्षेत्र को 30 क्लस्टर में बैठकर व्यापक स्तर पर सैंपलिंग का काम शुरू किया. क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए, जिसके बाद एक दिन में करीब 500 से अधिक सैंपल रामगंज क्षेत्र से लिए जा रहे हैं.

पढ़ें :देश पर संकट के समय भी राजनीतिक दलों ने नहीं खोला अपना खजाना

बहरहाल, सरकार की रामगंज इलाके में सख्ती ना दिखाने की अपनी राजनीतिक मजबूरी हो सकती है, लेकिन अगर समय रहते रामगंज इलाके में सख्ती नहीं बरती गई तो इसे इटली बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details