बेंगलुरु: कर्नाटक दवानागेरे के वानकादरी परिवार और जयनगर के चिन्तल परिवार ने विवाह समारोह के लिए एक अलग विचार बनाया है. शादी में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. शादी में दोस्तों, रिश्तेदारों, दोस्तों की कमी के लिए परिवार ने एक नया विचार बनाया है.उन्होंने शादी की फेसबुक लाइव योजना बनाई है. शादी 15 जून को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दवानागेरे के कणिका परमेश्वरी मंदिर में होगी और रिसेप्शन दोपहर 1 बजे होगा.
कर्नाटक के इस नव दंपती को मिलेगा फेसबुक लाइव से आशीर्वाद - Blessings from facebook live
शादी में दोस्तों, रिश्तेदारों, दोस्तों की कमी के लिए परिवार ने एक नया विचार बनाया है.उन्होंने शादी की फेसबुक से लाइव करने की योजना बनाई है. फेसबुक लाइव पर शादी समारोह को देखने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड में नंद किशोर का नाम रखा गया है.
नव दंपति को मिलेगा फेसबुक लाइव से आशीर्वाद
वैवाहिक कार्यक्रम, अनुष्ठान विधि फेसबुक लाइव में कवर की जाएगी.
फेसबुक लाइव पर शादी समारोह को देखने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड में नंद किशोर का नाम रखा गया है. शादी में दुल्हन के 25 और दूल्हे के 25 लोग ही शामिल होंगे. शामिल 50 लोगों को दुल्हन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और सैनिटाइजर भी प्रदान किया जाएगा.
Last Updated : Jun 13, 2020, 8:25 PM IST