दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग प्रदर्शन के 66 दिन, सीएए विरोध के नजर आए कई अलग-अलग ढंग

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान विरोध स्थल पर अलग-अलग तरीकों से विरोध किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

शाहीन बाग
शाहीन बाग

By

Published : Feb 19, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग का प्रदर्शन दिल्ली से नोएडा जाने वाली एक मुख्य सड़क पर हो रहा है. जिस वजह से यह सड़क बाधित है.

इस सड़क पर कई अलग-अलग तरीके से विरोध को दर्शाया गया है. यहां पर इंडिया गेट के शक्ल का एक डमी इंडिया गेट भी बनाया गया है, जो खूबसूरत दिख रहा है. यहां पर एक बड़ा भारत का झंडा भी दिखाई दे रहा है, जिसके नीचे रिजेक्ट सीएए, एनआरसी और एनपीआर लिखा गया है.

बता दें कि विरोध स्थल पर डिटेंशन सेंटर को भी बनाया गया है. साथ ही वहां पर भारत का बड़ा नक्शा भी दिखाई देगा. जो सड़क के बीच में बनाया गया है. इसके अलावा वहां के एक बस स्टैंड को लाइब्रेरी की शक्ल दी गई है, जहां पर किताबें नजर आती हैं और लोग उसको पढ़ते हुए भी नजर आते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसके अलावा वहां पर अलग-अलग तरीके से स्लोगन सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दिखाई देंगे. वहां पर महापुरुषों की भी तस्वीरें नजर आ रही हैं. विरोध के अलग-अलग रंगों के द्वारा सीएए, एनआरसी और एनपीआर को संविधान के विरुद्ध बताया जा रहा है. साथ ही यह .

बताने की कोशिश की जा रही है कि भारत के लोग इसको रिजेक्ट करते हैं.

पढ़ें :शाहीन बाग में बनकर तैयार हो चुका है इंडिया गेट 2

बता दें कि शाहीन बाग में 66 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. साथ ही शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. इस पूरे मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 24 फरवरी को होनी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details