दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 3, 2020, 9:00 PM IST

ETV Bharat / bharat

डीजल के दाम करीब छह महीने में पहली बार घटे, पेट्रोल के रेट नहीं बदले

डीजल की कीमतों में मध्य मार्च के बाद से यह पहली कटौती है. उस समय लॉकडाउन के चलते इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 82 दिन के लिए इसकी कीमतों में बदलाव को रोक दिया था. इस दौरान उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी को इसमें समायोजित किया गया.

छह महीने में पहली बार घटे डीजल के दाम
छह महीने में पहली बार घटे डीजल के दाम

नई दिल्लीःडीजल की कीमतें करीब छह महीने में पहली बार बृहस्पतिवार को कम हुई. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने इसमें 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है.

कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में अब डीजल की कीमत 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गयी। पहले यह 73.56 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं पेट्रोल का दाम 82.08 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा.

डीजल की कीमतों में मध्य मार्च के बाद से यह पहली कटौती है. उस समय लॉकडाउन के चलते इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 82 दिन के लिए इसकी कीमतों में बदलाव को रोक दिया था. इस दौरान उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी को इसमें समायोजित किया गया.

बाद में सात जून को जब तेल कंपनियों ने दोबारा कीमतों में बदलाव शुरू किया तो 25 जुलाई तक डीजल के दाम में 12.55 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. हालांकि 25 जुलाई से डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, सिवाय दिल्ली को छोड़कर जहां राज्य सरकार ने डीजली पर मूल्यवर्द्धित कर में 8.38 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी.

सात जून से 29 जून के बीच पेट्रोल की कीमतों में 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। उसके बाद इसमें विराम लग गया और फिर 16 अगस्त को इसकी कीमत में फिर बदलाव हुआ. तब से पेट्रोल के दाम में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. इस प्रकार सात जून से अब तक पेट्रोल 10.68 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

यह भी पढ़ें -पैंगोंग झील क्षेत्र में तनाव के बीच नरवणे और भदौरिया लद्दाख के दौरे पर


मुंबई में पेट्रोल 88.73 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर से घटकर 79.94 रुपये प्रति लीटर रह गया. इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 83.57 रुपये और डीजल 76.90 रुपये प्रति लीटर हो गया. चेन्नई में यह क्रमश: 85.04 रुपये और 78.71 रुपये प्रति लीटर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details