दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धोनी एक सच्चे देशभक्त हैं: गिरिराज सिंह - धोनी पर बोले गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को सच्चा देशभक्त बताया. जानें क्या है इसके पीछे की वजह......

महेंद्र सिंह धोनी और गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 8, 2019, 7:55 AM IST

पटना/नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा करते हुये उन्हें सच्चा देशभक्त बताया. दरअसल, धोनी के विकेट कीपिंग दस्ताने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसपर एक 'लोगो' है जो सशस्त्र बल के एक प्रतीक चिह्न जैसा है.

भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं हैं. वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं. वह अन्य हस्तियों की तरह नहीं हैं, जिनका देश के प्रति प्रेम नहीं है. वह एक देशभक्त हैं और अपने देश के गौरव के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

पढ़ें: धोनी के ग्लव्स ने मचाया तूफानः स्वामी बोले- खत्म करो, तारेक फतेह बोले- डटे रहो

गौरतलब है कि भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच के दौरान धोनी के दस्तानों पर कृपाण वाला चिह्न बना हुआ था, जो कि सेना के प्रतीक चिह्न जैसा लग रहा था.

आईसीसी ने कड़ा रवैया अपनाते हुए महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप के दौरान कृपाण चिह्न वाले विकेटकीपिंग दस्ताने पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जबकि बीसीसीआई ने दावा किया था कि यह सेना का प्रतीक चिह्न नहीं है.

धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट के मानद लेफ्टिनेंट हैं और यह कृपाण का यह चिह्न उसके प्रतीक चिह्न का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details