पटना/नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा करते हुये उन्हें सच्चा देशभक्त बताया. दरअसल, धोनी के विकेट कीपिंग दस्ताने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसपर एक 'लोगो' है जो सशस्त्र बल के एक प्रतीक चिह्न जैसा है.
भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं हैं. वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं. वह अन्य हस्तियों की तरह नहीं हैं, जिनका देश के प्रति प्रेम नहीं है. वह एक देशभक्त हैं और अपने देश के गौरव के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
पढ़ें: धोनी के ग्लव्स ने मचाया तूफानः स्वामी बोले- खत्म करो, तारेक फतेह बोले- डटे रहो