नई दिल्ली/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद मायावती और अखिलेश यादव जिसे चाहेंगे वही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा.
यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को इतना व्यापक समर्थन दे रही है कि मायावती एवं अखिलेश यादव जिसे चाहेंगे वही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा.
अखिलेश यादव के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे धर्मेंद्र ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की मौजूदगी वाली सरकार बनने के बाद जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे और संख्या के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ' प्रधानमंत्री को लेकर क्या फार्मूला बनेगा उस पर मैं कुछ नहीं कह सक्ता. इस पर पार्टी के शीर्ष नेता फैसला लेंगे.लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारी गठबंधन की नेता जिसे चाहेंगी, वही प्रधानमंत्री बनेगा.
उन्होंने कहा 'उत्तर प्रदेश की जनता व्यापक समर्थन देने जा रही है.बड़ी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के सहयोग के बिना कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सक्ता.
यादव ने कहा ' सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम लोग जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों को सामने रखकर पूरी तस्वीर साफ करेंगे कि कितने एससी हैं, कितने एसटी हैं और कितने ओबीसी हैं?.'