दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल कश्मीर पर पार्टी में ही अलग-थलग पड़ेः भाजपा - jammu and kashmir

धारा 370 के प्रावधानों को हटाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की आलोचना की थी. उसी के जवाब में भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर कड़ा तंज कसा है. जानें प्रधान ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस को लेकर क्या कुछ कहा...

धर्मेंद्र प्रधान का राहुल पर वार

By

Published : Aug 27, 2019, 6:03 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:14 AM IST

नई दिल्लीः कश्मीर में स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करने पर भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि समूचा देश अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का जश्न मना रहा, मगर कुछ नेता अपनी खुद की पार्टी में ही अलग-थलग पड़ गए हैं.

प्रधान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ बारहमासी परेशानी पैदा करने वाले लोग हैं और गांधी यदि उनका नेता बनना चाहते हैं, तो भाजपा सिर्फ उनसे हमदर्दी जता सकती है.

उन्होंने कश्मीर में स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लगातार आलोचना करने के संबंध में किए गए सवाल पर गांधी पर तंज कसा.

गांधी ने रविवार को कहा था कि विपक्ष के नेताओं और प्रेस के लोगों को श्रीनगर जाने का प्रयास करते समय प्रशासनिक दमन और बल प्रयोग का सामना करना पड़ा और उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया.

प्रधान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के फैसले ने देश को एकजुट किया है क्योंकि नेताओं ने ‘विचारधारा के मतभेदों और राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर’ इसका समर्थन किया है.

उन्होंने गांधी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, कुछ ऐसे नेता हैं जो जागते हुए भी सोते हुए दिखने की कोशिश कर रहे हैं. वे इस मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गए हैं. वे अपनी पार्टी में ही अलग-थलग पड़ गए हैं.

प्रधान अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कई कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी की लाइन से हटकर सरकार के फैसले का समर्थन करने का हवाला दे रहे थे.

भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव परिसीमन की कवायद पूरी होने के बाद ही होंगे क्योंकि क्षेत्र अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए आरक्षण लागू होगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details