नई दिल्लीः कश्मीर में स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करने पर भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि समूचा देश अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का जश्न मना रहा, मगर कुछ नेता अपनी खुद की पार्टी में ही अलग-थलग पड़ गए हैं.
प्रधान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ बारहमासी परेशानी पैदा करने वाले लोग हैं और गांधी यदि उनका नेता बनना चाहते हैं, तो भाजपा सिर्फ उनसे हमदर्दी जता सकती है.
उन्होंने कश्मीर में स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लगातार आलोचना करने के संबंध में किए गए सवाल पर गांधी पर तंज कसा.
गांधी ने रविवार को कहा था कि विपक्ष के नेताओं और प्रेस के लोगों को श्रीनगर जाने का प्रयास करते समय प्रशासनिक दमन और बल प्रयोग का सामना करना पड़ा और उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया.