बेंगलुरु :पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में कम्प्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र के लिए आधारशिला रखी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आधारशिला रखे जाने के दौरान प्रधान ने कहा कि सरकार स्वच्छ और सतत ऊर्जा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है.
प्रधान ने कहा कि भारत कोई प्रदूषित देश नहीं है, लेकिन जिम्मेदार वैश्विक नेता होने के नाते पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थायित्व और जलवायु परिवर्तन में कमी के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है. प्रधान ने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री के जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटाने के विजन के तहत एसएटीएटी की पेशकश की गई थी.