दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : धर्मगुरु दलाईलामा ने दी डोलमा मंत्र जाप करने की सलाह - डोलमा मंत्र

चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने चीन के अनुयायियों और बौद्ध मठों को 'डोलमा मंत्र' का जाप करने की सलाह दी है. सोशल मीडिया पर जारी एक ऑडियो क्लिप दलाईलामा 'डोलमा मंत्र' का जाप करते हुए सुनाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
धर्मगुरु दलाईलामा

By

Published : Jan 29, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:47 AM IST

धर्मशाला : चीन में कोरोना वायरस से हड़कम्प मचा हुआ है. दुनिया के अन्य हिस्सों में भी एहतियात बरती जा रही है. चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने चीन के अनुयायियों और बौद्ध मठों को डोलमा मंत्र का जाप करने की सलाह दी है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप जारी किया गया है.

दलाईलामा इस आडियो क्लिप में 'डोलमा मंत्र' का जाप करते हुए सुनाई दे रहे हैं. दलाईलामा का कहना है कि अगर चीन के लोग और बौद्ध मठ इस डोलमा मंत्र का जाप करेंगे तो इससे कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि चीन से बौद्धों के एक समूह ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर दलाईलामा से सलाह मांगी थी. इसके बाद दलाईलामा ने सोशल मीडिया में ऑडियो क्लिप जारी किया है.

सोशल मीडिया पर जारी ऑडियो.

चीन सरकार धर्मगुरु दलाईलामा को अलगाववादी नेता की संज्ञा देती रहती है. चीन की सीमा के पास किसी भी भारतीय इलाके और अन्य देशों में दलाईलामा के भ्रमण पर चीन सरकार अकसर आपत्ति जताती रहती है.

पढ़ें :बोले दलाई लामा- USA और ईरान शांति से सुलझा सकते थे मामला, नहीं थी आवाज की जरूरत

वहीं, कोराना वायरस को लेकर भारत में भी केंद्र सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इस वायरस के संदिग्ध रोगियों को निगरानी में रखा गया है. साथ ही हिमाचल में भी इस जानलेवा बीमारी को लेकर अलर्ट जारी हैं ताकि इस वायरस से बचा जा सके.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details