धर्मशाला : चीन में कोरोना वायरस से हड़कम्प मचा हुआ है. दुनिया के अन्य हिस्सों में भी एहतियात बरती जा रही है. चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने चीन के अनुयायियों और बौद्ध मठों को डोलमा मंत्र का जाप करने की सलाह दी है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप जारी किया गया है.
दलाईलामा इस आडियो क्लिप में 'डोलमा मंत्र' का जाप करते हुए सुनाई दे रहे हैं. दलाईलामा का कहना है कि अगर चीन के लोग और बौद्ध मठ इस डोलमा मंत्र का जाप करेंगे तो इससे कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि चीन से बौद्धों के एक समूह ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर दलाईलामा से सलाह मांगी थी. इसके बाद दलाईलामा ने सोशल मीडिया में ऑडियो क्लिप जारी किया है.