बिलासपुर : उच्चतम न्यायालय ने कथित सीडी कांड मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आरोपी के तौर पर आपराधिक मुकदमा चलाए जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही मामले को राज्य से बाहर स्थानांतरित करने की सीबीआई की याचिका पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है. इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने खुशी जाहिर करते हुए फैसले का स्वागत किया है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि, 'यह स्वागत योग्य निर्णय है. इससे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी. कहीं न कहीं इस मामले में दबाव और पक्षपात होने की संभावना थी. इसलिए प्रदेश के बाहर इसकी सुनवाई हो, जिसमें पारदर्शिता होगी और स्वतंत्र रूप से अपना बयान दे सकेंगे.'
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सीबीआई की तरफ से पेश हुए सोलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि वह मामले को छत्तीसगढ़ से बाहर स्थानांतरित करना चाहते हैं क्योंकि अभियोजन पक्ष के दो गवाहों ने जांच एजेंसी से शिकायत की है कि उन्हें धमकी दी जा रही है.
पीठ में न्यायमूर्ति एस. ए. बोबड़े और न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर भी शामिल हैं. पीठ ने सीबीआई की याचिका पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा और इस बीच मामले में जारी सुनवाई पर रोक लगा दी.
मेहता ने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई के लिए सीबीआई ने मामले को राज्य से बाहर भेजने की याचिका लगाई है क्योंकि आरोपी अब मुख्यमंत्री है और इस तरह की संभावनाएं हैं कि गवाहों पर दबाव बनाया जा सकता है.