दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JK DGP दिलबाग सिंह ने किया दक्षिण कश्मीर का दौरा

जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने दक्षिण कश्मीर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि रविवार को अन्य इलाकों में भी निषेधाज्ञा में ढील दी जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

जम्मू-कश्मीर DGP ने दक्षिण कश्मीर का दौरा किया.

By

Published : Aug 17, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:29 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करने के लिए शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि रविवार को और इलाकों में निषेधाज्ञा में ढील दी जाएगी.

ट्वीट सौ. (@JmuKmrPolice)

कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में लोगों के आवागमन पर पाबंदियां हटा दी गई हैं और लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई है.

डीजीपी सिंह के साथ पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर एस पी सैनी और सीआरपीएफ के महानिरीक्षक राजेश कुमार यादव भी थे. सिंह ने श्रीनगर से अनंतनाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा की.

जम्मू-कश्मीर DGP ने दक्षिण कश्मीर का दौरा किया.

पढ़ें: PM मोदी ने किया इसरो के ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन, भूटान को मिलेगा लाभ

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 35 पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा में ढील दी गई है, जहां स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण बनी रही.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रमुख ने शांति व्यवस्था कायम रखने में लोगों के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि रविवार को और इलाकों में पाबंदियों में ढील दी जाएगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details