दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीजीसीए गोएयर के 100 पायलटों, वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी करेगा - गोएयर

एफडीटीएल नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर विमानन नियामक डीजीसीए गोएयर के पायलटों और वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी करेगा. दरअसल उत्तर भारत में खराब मौसम के चलते एयरलाइन की कुछ उड़ानों में अत्यधिक देरी हुई और उड़ानें ऐसे समय में हुईं जब विमान का चालक दल फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट के करीब था.

notice to dgca to go air
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 7, 2020, 9:42 AM IST

नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने एफडीटीएल नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर गोएयर के करीब 100 पायलटों और वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एक सूत्र के मुताबिक, गोएयर ने 23 और 26 दिसंबर के बीच करीब 40 उड़ानों को रद्द कर दिया था. इस अवधि के दौरान दो विमानों में तकनीकी खामी आने के बाद उन्हें वापस बुलाए जाने और आगे के निरीक्षण के लिए उन्हें परिचालन से बाहर किए जाने की भी खबर थी.

एयरलाइन ने 26 दिसंबर को कहा था कि उत्तर भारत में खराब मौसम के चलते, उसकी उड़ानों में अत्यधिक देरी हुई और मार्ग परिवर्तित होने के चलते उड़ानें ऐसे वक्त में रद्द हुईं जब उसके चालक दल के सदस्य आखिरी के दो-तीन दिनों में अपनी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) के करीब पहुंचने वाले थे.

पढ़ें-डीजीसीए ने इंडिगो के बाद गोएयर के 13 ए320 नियो विमानों के इंजनों को बदलने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details