दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की मार : डीजीसीए ने 14 अप्रैल तक सभी घरेलू उड़ानें रद कीं - डीजीसीए

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर लागू घोषित कर दिया गया है. वहीं डीजीसीए ने भी 14 अप्रैल तक सभी घरेलू उड़ानों को रद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

डीजीसीए
घरेलू उड़ानें रद

By

Published : Mar 27, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 7:32 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं भारतीय विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी उड़ानों को 14 अप्रैल तक के लिए रद कर दिया है.

डीजीसीए ने कहा कि दिनांक 23-03-2020 को जारी किए गए आदेश को बढ़ाकर 14 अप्रैल तक के लिए लागू किया जाता है. बता दें कि 23 मार्च को डीजीसीए ने 31 मार्च तक के लिए सभी घरेलू उड़ानों को रद किया था.

डीजीसीए के बयान में कहा गया है कि भारत में सूचित, गैर-सूचित और निजी विमानों के परिचालन में लगे सभी ऑपरेटर आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

इससे पहले, 23 मार्च को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि डीजीसीए द्वारा जारी आदेश सभी निर्धारित घरेलू उड़ानों (सभी कार्गो उड़ानों को छोड़कर) का संचालन 24 मार्च, 2020 से प्रभावी होगा और इसलिए उनका उड़ानें 24 मार्च 2020 को 23:59 बजे (IST) नवीनतम गंतव्य पर उतरनी चाहिए. यह आदेश 31 मार्च, 2020 तक 23:59 बजे (IST) तक लागू रहेगा.

पढ़ें :कोरोना को लेकर डीजीसीए ने सोशल डिस्टेसिंग पर जारी किए दिशानिर्देश

गुरुवार को, डीजीसीए ने घोषणा की थी कि सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें 14 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी. एयर इंडिया और गोएयर ने भी अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा की है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details