दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन में बुक कराई गई हवाई यात्रा की टिकट का पैसा होगा वापस

विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने उच्चतम न्यायालय में प्रस्ताव दिया है कि लॉकडाउन अवधि (25 मार्च से 14 अप्रैल 2020) और दूसरी लॉकडाउन अवधि 25 मार्च से तीन मई, 2020 की यात्रा के लिए बुक की गई है, तो एयरलाइन्स द्वारा तुरन्त पूरा किराया वापस किया जायेगा.

By

Published : Sep 6, 2020, 9:57 PM IST

airlines
airlines

नई दिल्ली : विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उच्चतम न्यायालय में प्रस्ताव दिया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए बुक की गई टिकटों का पूरा किराया एयरलाइनों द्वारा वापस दिया जायेगा.

डीजीसीए ने शीर्ष अदालत में दाखिल एक हलफनामे में कहा कि अन्य सभी मामलों के लिए एयरलाइंस 15 दिनों के भीतर यात्री को एकत्रित राशि वापस करने के लिए सभी प्रयास करेगी.

डीजीसीए ने कहा, 'यदि टिकट पहली लॉकडाउन अवधि (25 मार्च से 14 अप्रैल 2020) और दूसरी लॉकडाउन अवधि 25 मार्च से तीन मई, 2020 की यात्रा के लिए बुक की गई है, तो एयरलाइन्स द्वारा तुरन्त पूरा किराया वापस किया जायेगा.'

डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइंस सहित हितधारकों के बीच विभिन्न दौर के विचार-विमर्श के बाद, वह दोनों यात्रियों और कंपनियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक प्रस्तावित व्यावहारिक समाधान पर पहुंचे हैं.

गत 12 जून को शीर्ष अदालत ने एनजीओ 'प्रवासी लीगल सेल' की एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान केन्द्र, डीजीसीए और एयरलाइनों को कोविड-19 लॉकडाउन के बाद रद्द की गई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पूरे किराये का भुगतान करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने को कहा था.

विमानन नियामक ने अपने हलफनामे में कहा है कि अगर एयरलाइंस वित्तीय संकट के कारण राशि वापस नहीं कर पाती हैं, तो वे एकत्र किए गए किराये के बराबर 'क्रेडिट सेल' प्रदान करेंगे और यह प्रत्यक्ष या ऑनलाइन समेत एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कराने वाले यात्री के नाम पर जारी किया जाएगा.

पढ़ें - बेंगलुरु : अस्पताल से छुट्टी के बाद महिला दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव

नियामक ने यह भी प्रस्तावित किया कि क्रेडिट सेल किसी व्यक्ति को हस्तांतरित किया जाएगा.

शीर्ष अदालत ने 12 जून को केन्द्र से इस मुद्दे पर अपना रूख रखने और किराये की पूरी राशि वापस करने के तौर तरीकों पर चर्चा करने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details