नई दिल्ली :नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान कंपनियों को उड़ान के पहले पायलटों और चालक दल के सदस्यों का ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ बहाल करने का आदेश दिया है.
कोविड-19 महामारी के कारण असाधारण स्थिति और दिल्ली तथा केरल उच्च न्यायालयों द्वारा जारी निर्देश को देखते हुए विमानन नियामक ने इस साल 29 मार्च को पायलट, चालक दल के सदस्यों, ग्राउंड हैंडलिंग कर्मियों, वायु यातायात नियंत्रकों जैसे सभी विमानन कर्मियों की ‘ब्रेथ एनालाइजर’ जांच स्थगित करने का फैसला किया था.
नियामक ने चार सितंबर की तारीख वाले एक आदेश में कहा है, डीजीसीए के 29 मार्च के आदेश में आंशिक बदलाव के मद्देनजर सूचित किया जाता है कि नियोक्ता सुनिश्चित करेंगे कि उड़ान के पहले विमान के पायलट समेत चालक दल के सदस्यों की ‘ब्रेथ एनालाइजर’ जांच की जाए.
इसका मतलब है कि पायलट और चालक दल के सदस्यों के अलावा अन्य विमानन कर्मियों की ‘ब्रेथ एनालाइजर’ जांच पर रोक जारी रहेगी.