नई दिल्ली : कोरोना महामारी और उसके कारण लागू लॉकडाउन के कारण कई लोग अपने घरों से दूर कहीं अन्य स्थान पर शरण ले रहे हैं. देश के अलावा विदेशों में भी कई भारतीय फंसे हुए हैं. हालांकि, सरकार लोगों की वापसी के लिए कई पहल कर रही है. इसी कड़ी में नौवहन निदेशालय (डीजी शिपिंग) ने डेनमार्क में फंसे भारतीयों के संदर्भ में अहम फैसला लिया है.
नौवहन निदेशालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि विदेश में जहाजों पर सेवा देने के लिए एक अनुबंध को स्वीकार करने की मांग करने वाले समुद्री यात्री अब वंदे भारत मिशन के तहत हवाई यात्रा कर सकते हैं.