लखनऊ: रामायण और श्रीराम के बारे में सभी लोग जानते ही हैं. बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो यह जानते होंगे कि भगवान श्रीराम की एक बहन भी थीं, जिनका नाम शांता था.
मान्यता है कि यूपी के बस्ती जनपद के परशुरामपुर ब्लॉक के श्रृंगी नारी नामक स्थान में भगवान श्रीराम की बहन मां शांता की तपोस्थली है. मंदिर में उनकी प्रतिमा उनके पति श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग के साथ विराजमान है.
श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने कराया था पुत्र कामेष्टि यज्ञ
श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने राजा दशरथ की पुत्र कामना के लिए पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाया था, जिस स्थान पर उन्होंने यज्ञ किया था. वह जगह अयोध्या से करीब 39 किमी पूर्व में थी और वहां आज भी उनका आश्रम है. इस जगह को आज लोग मखौड़ा धाम के नाम से जानते हैं.
बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग विभण्डक के पुत्र थे.
राजा दशरथ ने राजा रोमपद को गोद दी थी माता शांता
कहा जाता है कि राजा दशरथ ने अंगदेश के राजा रोमपद को अपनी बेटी शांता गोद दे दी थी, जब रोमपद पत्नी के साथ अयोध्या आए तो राजा दशरथ को मालूम चला कि उनकी कोई संतान नहीं है. तब राजा दशरथ ने शांता को उन्हें संतान स्वरूप दिया.
इस प्रकार शांता अंगदेश की राजकुमारी बनीं. एक दिन राजा रोमपद अपनी गोद ली हुई दत्तक पुत्री शांता से विचार विमर्श कर रहे थे, तब ही उनके दर पर एक ब्राह्मण याचक अपनी याचना लेकर आया. रोमपद अपनी वार्ता में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने ब्राह्मण की याचना सुनी ही नहीं और ब्राह्मण को बिना कुछ लिए खाली हाथ जाना पड़ा. यह बात देवताओं के राजा इंद्र को बहुत बुरी लगी और उन्होंने वरुण देवता को अंगदेश में बारिश न करने का हुक्म दिया.
श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंगसे प्रसन्न होकर अंगराज रोमपद ने कराया विवाह
उस वर्ष अंगदेश में सूखा पड़ने से हाहाकार मच गया. इस समस्या से निजात पाने के लिए रोमपद श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग के पास गए और उनसे वर्षा की समस्या बताई. तब श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग ने रोमपद को यज्ञ करने की बात कही. ऋषि के कहनुसार यज्ञ किया गया. पूरे विधि-विधान से यज्ञ संपन्न होने के बाद अंगदेश में वर्षा हुई. श्रृंगी ऋषि ऋष्यश्रृंग से प्रसन्न होकर राजा रोमपद ने अपनी पुत्री शांता का विवाह उन्हें कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- उत्तराखंड : फूलों से सजा बदरी विशाल का दरबार, बंद हुए धाम के कपाट
शांता माता ने किया था शक्ति की आराधना
'श्रृंगी नारी' में आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल का मेला लगता है. माताजी को पूड़ी और हलवा का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन त्रेतायुग में मख धाम में पुत्रेष्टि यज्ञ का समापन हुआ था. इसके बाद राजा दशरथ को श्रीराम सहित चार पुत्रों की प्राप्ति हुई. इस दौरान यहां पर शांता माता ने 45 दिनों तक शक्ति की आराधना किया था.
यज्ञ के बाद ऋषि श्रृंगी अपनी पत्नी शांता को अपने साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन शांता माता नहीं गईं. वर्तमान मंदिर में पिण्डी बनकर समां गईं. पुरातत्वविदों के सर्वेक्षणों में इस स्थान के ऊपरी सतह पर लाल मृदभाण्डों, भवन संरचना के अवशेष और ईंटों के टुकड़े प्राप्त हुए हैं.