मुंबई : महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने मंगलवार को अपराह्न महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इससे पहले शिवसेना-एनसीपी की याचिका पर सुनवाई करते हुई सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शाम पांच बजे से पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था.
फिलहाल फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबह अजित पवार उनसे मिले थे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था.
फडणवीस ने कहा, 'उप मुख्यमंत्री पद से अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है. हमें महसूस हुआ कि हमारे पास संख्या बल नहीं है और हम खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होना चाहते, इसलिए यह फैसला किया.'
उन्होंने कहा, 'हमने लंबे समय तक उनका (शिवसेना) इंतजार किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और इसके बजाय कांग्रेस-राकांपा से बात की. जो लोग किसी से मिलने के लिए मातोश्री (ठाकरे निवास) के बाहर कदम नहीं रखते थे, वे एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए घर-घर जा रहे थे.'
फडणवीस की प्रेस कांफ्रेंस से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : BJP विधायक कोलंबकर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
राउत ने कहा, 'अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह हमारे साथ हैं. उद्धव ठाकरे अब अगले पांच वर्ष तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे.'