दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : किसानों को वित्तीय मदद मुहैया कराने पर कार्यवाहक सीएम राजी - शिवसेना - shivsena on farmers

शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार से बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर भूमि की तत्काल सहायता देने की घोषणा की करने की मांग की. बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष प्रावधान के तौर पर 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. पढ़ें पूरा विवरण...

शिवसेना के मंत्री रामदास कदम

By

Published : Nov 6, 2019, 11:22 PM IST

मुंबई : शिवसेना ने बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर भूमि की तत्काल सहायता देने की घोषणा करने की महाराष्ट्र सरकार से मांग की और कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पर राजी हो गये हैं.

राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने बुधवार को फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कहा, 'हम उद्धव जी (शिवसेना प्रमुख) के निर्देशों पर बैठक में शामिल हुए. शिवसेना ने किसानों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता के तौर पर 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की मांग की है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री इसपर राजी हो गये.'

गौरतलब है कि इस बैठक में कदम व एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के छह मंत्री शामिल हुए. कयास लगाये जा रहे थे कि यह सरकार गठन को लेकर यह बैठक हुई, लेकिन शिवसेना ने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं को लेकर यह बैठक थी.

पढे़ं : राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा बना सकती है सरकार : रामदास अठावले

कदम ने बताया कि 19 लाख हेक्टेयर पर कपास और 18 लाख हेक्टेयर पर सोयाबीन समेत 70 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसल बर्बाद हो गयी. उन्होंने बताया कि कोंकण क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मरम्मत और किसानों को धान की खेती के लिए मुआवजा भी दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि शिवसेना के मंत्रियों ने किसानों से कर्ज वसूली और बिजली के बिलों का भुगतान रोकने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'किसानों को रबी फसल तैयार करने में मदद मुहैया करानी चाहिए.'

इस बीच, राज्य के वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बेमौसम बरसात से 70 लाख हेक्टेयर की भूमि पर फसल बर्बाद हो गई है और 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर नुकसान का आकलन पूरा कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 14 जिलों में दो रुपये और तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से क्रमश: चावल और गेहूं की आपूर्ति कर रही है. मंत्री ने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो हम अन्य जिलों में भी इस योजना का विस्तार कर सकते हैं, जो बेमौसम बरसात से प्रभावित हैं.'

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष प्रावधान के तौर पर 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी.

शिवसेना ने इसे अपर्याप्त करार देते हुए 25,000 करोड़ रुपये से 30,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details