मुंबई : शिवसेना ने बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर भूमि की तत्काल सहायता देने की घोषणा करने की महाराष्ट्र सरकार से मांग की और कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पर राजी हो गये हैं.
राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने बुधवार को फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कहा, 'हम उद्धव जी (शिवसेना प्रमुख) के निर्देशों पर बैठक में शामिल हुए. शिवसेना ने किसानों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता के तौर पर 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की मांग की है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री इसपर राजी हो गये.'
गौरतलब है कि इस बैठक में कदम व एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के छह मंत्री शामिल हुए. कयास लगाये जा रहे थे कि यह सरकार गठन को लेकर यह बैठक हुई, लेकिन शिवसेना ने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं को लेकर यह बैठक थी.
पढे़ं : राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा बना सकती है सरकार : रामदास अठावले
कदम ने बताया कि 19 लाख हेक्टेयर पर कपास और 18 लाख हेक्टेयर पर सोयाबीन समेत 70 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसल बर्बाद हो गयी. उन्होंने बताया कि कोंकण क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मरम्मत और किसानों को धान की खेती के लिए मुआवजा भी दिया जाएगा.