नई दिल्ली: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने महिला अर्धसैनिक बल के लिए एक विशेष प्रकार की पोशाक तैयार की है. यह पोशाक महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. आपको बता दें कि DRDO द्वारा तैयार कि गई विशेष पोशाक में फ्रंट और बैक शील्ड, शोल्डर पैड, साइड शील्ड, आर्म गार्ड और लेग प्रोटेक्टर लगे हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले महिलाएं पुरुषों के लिए डिजाइन किए गए पोशाक पहनती थीं.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह एक अच्छी पहल है. इससे महिला सुरक्षाकर्मियों में उत्साह पैदा होगा.