दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में आपातकाल से भी बदतर हालात : एच डी देवेगौड़ा - कांग्रेस के मंत्री डीके शिवकुमार वापस लौटे

कर्नाटक में कांग्रेस और जद (एस) सरकार में खींचतान और विधायकों के इस्तीफे के बीच जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 60 साल में कभी ऐसे हालात नहीं देखे. बता दें, कर्नाटक के 16 विधायक इस्तीफे दे चुके हैं.

एच डी देवेगौड़ा

By

Published : Jul 10, 2019, 8:04 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि मौजूदा हालात 'आपातकाल से भी बदतर' हैं. बता दें, कांग्रेस एमटीबी नागराज और के सुधाकर के इस्तीफा देने के बाद अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

कर्नाटक के बागी विधायकों से मिलने मुंबई गए कांग्रेस के मंत्री डीके शिवकुमार को होटल में प्रवेश करने से रोकने पर गुस्साए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल के सार्वजनिक जीवन में ऐसे हालात कभी नहीं देखे.

देवेगौड़ा ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाकर 'लोकतंत्र की रक्षा' के लिये साथ आने की अपील की.

पढ़ें-कर'नाटक' : मुंबई तक हो रहा सियासी ड्रामा, हिरासत में लिए गए डीके शिवकुमार

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मौजूदा हालात आपातकाल से भी बदतर हैं. डीके शिवकुमार (कांग्रेस के मंत्री) होटल गए लेकिन कमरा बुक होने के बावजूद उन्हें होटल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. मैंने अपने 60 साल के सार्वजनिक जीवन में कभी ऐसा होते नहीं देखा.'

उन्होंने कहा, 'सभी राजनीतिक दलों को मतभेद भुलाकर लोकतंत्र की रक्षा के लिये साथ आना चाहिये.'

पढ़ें-कर्नाटक Live: इस्तीफा देने स्पीकर के पास पहुंचे दो और विधायक, 16 पहुंची बागियों की संख्या

देवेगौड़ा ने यह बात कर्नाटक सरकार गिराने के बीजेपी के कथित प्रयासों के विरोध में कांग्रेस-जद(एस) कार्यकर्ताओं द्वारा यहां निकाले मार्च से पहले यह बात कही.

कर्नाटक के कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन के 10 और 2 निर्दलीय विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद शनिवार से मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं. उनके इस्तीफे से कर्नाटक की कांग्रेस-जद(एस) सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details