दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक से पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव - राज्यसभा चुनाव

जनता दल (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैलसा किया है. मंगलवार को वो अपना पर्चा दाखिल करेंगे. पढ़ें विस्तार से....

deve gowda to contest rs elections
एच डी देवगौड़ा

By

Published : Jun 8, 2020, 7:06 PM IST

बेंगलुरू : जनता दल (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके लिए वह मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे. देवेगौड़ा के पुत्र एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. राज्यसभा चुनाव 19 जून को होने वाला है.

कुमारस्वामी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई राष्ट्रीय नेताओं एवं पार्टी विधायकों के आग्रह के बाद यह निर्णय किया है. राज्यसभा में भेजने के लिए उन्हें राजी करना आसान काम नहीं था.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने पार्टी विधायकों एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कई अन्य राष्ट्रीय नेताओं के आग्रह पर राज्य सभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

उन्होंने बताया कि वह कल पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने देवेगौड़ा का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया. उन्हेांने कहा कि राज्यसभा में भेजने के लिए उन्हें राजी करना आसान काम नहीं था.

पढ़ें-लल्लियनछुंगा होंगे मिजोरम से राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस के नए उम्मीवार

कर्नाटक विधानसभा में जनता दल (एस) के पास 34 सीट है और अपने दम पर सीट जीतने की स्थिति में नहीं है और इसके लिए उसे कांग्रेस के समर्थन की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details