दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ITBP के महानिदेशक देसवाल को CRPF का अतिरिक्त प्रभार - आईपीएस अधिकारी भटनागर

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस.एस. देसवाल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. देसवाल को यह अतिरिक्त प्रभार आर. आर. भटनागर की जगह दिया गया है, जिन्होंने मंगलवार को ही अवकाश ग्रहण किया.

etvbharat
एस एस देसवाल,आर आर भटनागर

By

Published : Dec 31, 2019, 8:23 PM IST

नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस.एस. देसवाल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सीआरपीएफ का डीजी पद मंगलवार को ही खाली हुआ, जब आर.आर. भटनागर सेवानिवृत्त हुए.

वर्ष 1983 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी भटनागर दो साल से अधिक समय तक सीआरपीएफ के डीजी पद पर रहे. इस पद पर उनकी नियुक्ति अप्रैल 2017 में हुई थी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक देसवाल इस पद पर तब तक रहेंगे, जब तक या तो किसी की नियुक्ति न हो जाए या अगला आदेश न आ जाए.

पढ़ें :जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने भारत के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भटनागर ने सीआरपीएफ की कमान संभालने से पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में भी अपनी सेवाए दी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details