हिंगोली : कोरोना संक्रमण का भय अब लोगों में इस कदर समाता जा रहा है कि घर लौट रहे प्रवासी अपने परिजनों की ही नाराजगी के शिकार हो जा रहे हैं. महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में ऐसी ही दो घटनाएं सामने आईं, जिसमें कोरोना के डर से ग्नामीणों ने घर लौटे प्रवासियों की पिटाई कर दी, जिससे लोग बुरी तरह घायल हो गए.
पहली घटना
वासमत तालुका के हट्टा गांव का एक परिवार मई की शुरुआत में मुंबई से लौटा था. डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्होंने गांव से कुछ दूर अपने खेत में खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर लिया था, जब 27 मई को उनकी क्वारंटाइन की अवधि पूरी हुई तो परिवार के दो लोग बाहर निकले और सड़क किनारे अपने खेत की तरफ जाकर बैठ गए. तभी उधर से गुजर रहे दो लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और अपने खेत में लौटने को कहा. बाद में कुछ और ग्रामीण पहुंचे और परिवार के साथ झगड़ा करने लगे. गुस्साए गांववालों ने गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा और उसके पेट पर भी लात मार दी.
इस मामले में दो शिकायतें दर्ज की गई हैं. पीड़ित परिवार ने उन ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिन्होंने उनपर हमला किया. इसके विपरीत गांव वालों ने भी परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.