दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'एनआरसी देश के सभी राज्यों में अहम, कांग्रेस है देश के लिये घातक' - लोकसभा चुनाव

सूर्यकांत केलकर ने लोकसभा चुनावों में एनआरसी और घुसपैठ को अहम मुद्दा बताया. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर वार करते हुए कांग्रेस को देश के लिए घातक बताया.

आरएसएस नेता सूर्यकांत केलकर

By

Published : Apr 11, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे और वर्तमान में बांग्लादेशी घुसपैठ के विरोध में देशव्यापी अभियान चलाने वाले सुर्यकांत केलकर ने इस लोकसभा चुनाव में एनआरसी और घुसपैठ को अहम मुद्दा बताया.

सूर्यकांत केलकर लम्बे समय से आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रहे हैं. और उन्हें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरू भी कहा जाता है.

शिवराज सिंह चौहान भी इस बात को खुद बोलते आये हैं कि सूर्यकांत केलकर ही उन्हें राजनीति में लेकर आए.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सूर्यकांत केलकर

आपको बता दें कि सूर्यकांत केलकर अपने इस बयान को लेकर चर्चा में रहे थे कि शिवराज सिंह चौहान को अपने मुख्यमंत्री पद से हट जाना चाहिए.

ईटीवी भारत ने जब सूर्यकांत केलकर से बात की तो उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति को लेकर काफी कुछ कहा लेकिन शिवराज सिंह चौहान को लेकर कोई खास चर्चा नहीं की.

कांग्रेस पर वार करते हुए केलकर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जो देश के लिए बहुत ही घातक है.

पढ़ें: आंध्र प्रदेशः EVM की शिकायत, लोकसभा-विधानसभा के लिए जारी है मतदान

सूर्यकांत केलकर ने भारतीय रक्षा मंच की ओर से यह मांग रखी है कि एनआरसी को देश के सभी राज्यों में लगाया जाना चाहिए.

बता दें भारतीय रक्षा मंच लंबे समय से देश में घुसपैठ के खिलाफ लगातार काम करता रहा है.

साथ ही सूर्यकांत केलकर ने राष्ट्रवाद को लोकसभा चुनाव का अहम हिस्सा बताया.

Last Updated : Apr 11, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details