नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे और वर्तमान में बांग्लादेशी घुसपैठ के विरोध में देशव्यापी अभियान चलाने वाले सुर्यकांत केलकर ने इस लोकसभा चुनाव में एनआरसी और घुसपैठ को अहम मुद्दा बताया.
सूर्यकांत केलकर लम्बे समय से आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रहे हैं. और उन्हें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरू भी कहा जाता है.
शिवराज सिंह चौहान भी इस बात को खुद बोलते आये हैं कि सूर्यकांत केलकर ही उन्हें राजनीति में लेकर आए.
आपको बता दें कि सूर्यकांत केलकर अपने इस बयान को लेकर चर्चा में रहे थे कि शिवराज सिंह चौहान को अपने मुख्यमंत्री पद से हट जाना चाहिए.
ईटीवी भारत ने जब सूर्यकांत केलकर से बात की तो उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति को लेकर काफी कुछ कहा लेकिन शिवराज सिंह चौहान को लेकर कोई खास चर्चा नहीं की.