नई दिल्ली/शिमला: आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी ने कल्पा स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन में मतदान किया. जिला प्रशासन ने नेगी के स्वागत के लिए इस दौरान खास इंतजाम कर रखे थे. श्याम सरन नेगी के स्वागत के लिए पोलिंग बूथ में रेड कारपेट बिछाया गया.
श्याम सरन नेगी ने कहा कि जब भी मतदान होते हैं उन्हें बहुत खुशी होती है. उन्होंने लोगों से सशक्त लोकतंत्र के लिए 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की.
वोट डालने जाते श्याम सरन नेगी आजादी के बाद भारत में साल1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए थे. 23 अक्तूबर 1951 को जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में बर्फबारी से पहले विशेष मतदान करवाया गया था. उस समय श्याम सरन नेगी ने पहला वोट डालकर देश के पहले मतदाता बनने का गौरव हासिल किया था. 13 जून 2010 को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने दिल्ली से कल्पा पहुंचकर श्याम सरन नेगी से भेंट की थी और उन्हें देश के पहले मतदाता होने पर बधाई दी थी. श्याम सरन नेगी अब तक 31 बार मतदान कर चुके हैं.
श्याम सरन नेगी से खास बातचीत, देखें पढ़ेंः लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, EC जाएगी BJP
श्याम सरन नेगी एक सदी की दहलीज पार कर चुके हैं. जुलाई 2019 में वो 102 साल के होने जा रहे हैं. इस अवस्था में उनकी दाईं आंख ने काम करना छोड़ दिया है. वहीं, बाईं आंख भी 50 प्रतिशत ही काम करती है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रशासन ने उनको पोलिंग स्टेशन तक ले जाने के लिए विशेष इंतजाम किए थे. लोकसभा चुनाव में भी जिला प्रशासन ने उन्हें पोलिंग स्टेशन तक ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी है.