नई दिल्ली : नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एम.एस. पवार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को पत्र लिखकर कर्नल संतोष बाबू के परिवार को दिए गए पैकेज के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर ने बीते दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों के साथ शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा था.
सीएम राव को लिखे पत्र में वाइस एडमिरल पवार ने लिखा, 'आपने जो उदाहरण पेश किया है, वह सीमा पर व्यक्ति को दोगुना भरोसा दिलाएगा कि राष्ट्र उनके परिवार की परवाह करेगा.'