दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निजामुद्दीन मरकज पूरी तरह खाली, निकाले गए 2361 लोग : सिसोदिया - भारत में कोरोना वायरस

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हजरत निजामुद्दीन मरकज को खाली करा लिया गया है. कुल दो हजार 361 लोगों को इमारत से निकाला गया है. जानें, क्या कुछ कहा मनीष सिसोदिया ने...

निजामुद्दीन मरकज
निजामुद्दीन मरकज

By

Published : Apr 1, 2020, 12:35 PM IST

नई दिल्ली : देश की हवा में कोरोना, मरकज और मौत का डर है, महामारी पर भी सियासत जारी है. हालांकि सियासत से इतर राहत की बात यह है कि निजामुद्दीन के आलमी मरकज को खाली करा लिया गया है. 36 घंटे के सघन अभियान के बाद कुल दो हजार 361 लोग इमारत से निकाले जा चुके हैं.

अब तक 24 लोग पॉजिटिव
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि इनमें से 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को क्वारंटाइन किया गया है. मेडिकल स्टाफ, पुलिस-प्रशासन और डीटीसी स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर काम किया, सबको दिल से सलाम.

मनीष सिसोदिया का बयान.

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का मरकज यानी केंद्रीय मुख्यालय है, जहां मार्च के महीने में आयोजित धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान जांच हुई तो कई कोरोना पीड़ित पाए गए. इनमें से 24 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details