दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : रेणु देवी की लोगों से अपील, कहा- घर पर ही मनाएं छठ पूजा - बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी छठ पूजा में शामिल होने बेतिया आईं हैं और लोगों से अपील की है कि कोरोना का ख्याल रखते हुए ही छठ पूजा करें. बेहतर है कि घर पर ही पूजा करें.

रेणु देवी
रेणु देवी

By

Published : Nov 19, 2020, 3:00 PM IST

बेतिया :बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी छठ पूजा करने बेतिया पहुंचीं हैं. इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों से कोविड-19 को देखते हुए अपील की कि लोग अपने घरों में रहकर ही छठ करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क हमेशा लगाए रखें.

'चंपारणवासियों की उम्मीद पर खरी उतरूंगी'
छठ पूजा पर अपने घर पहुंचीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मुझे जो विभाग मिला है उस पर तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बेतिया से विधायक रही हूं और यहां की जनता ने मुझे जीता कर पटना भेजा है.

रेणु देवी ने कहा कि चंपारण के लिए विकास करना मेरा कर्तव्य है. चंपारणवासियों का हक है कि वह मुझसे जो विकास की उम्मीद कर रहे हैं उसे मैं पूरा करूं.

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से खास बातचीत

यह भी पढ़ें-कूच बिहार : बंद के दौरान TMC-BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, लाठीचार्ज

कई विभागों की दी गई जिम्मेदारी
बता दें कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद रेणु देवी पहली बार बेतिया पहुंचीं. इस दौरान वह यहां की जनता से लगातार मिल रही हैं और उनको धन्यवाद दे रही हैं. उपमुख्यमंत्री छठ पूजा में शामिल होने आईं हैं और लोगों से अपील भी की है कि कोरोना का ख्याल रखते हुए ही छठ पूजा करें. बेहतर है कि घर पर ही पूजा करें.

बिहार में पहली बार महिला उपमुख्यमंत्री बनीं रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ी जाति का उत्थान, ईबीसी कल्याण और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details