देहरादूनःकई बार मुंह की खाने के बाद भीचीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर अपने तीन गांव बसाए हैं. इस पर उप थलसेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने चिंता न करने की बात कही है. आईएमए पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने देहरादून पहुंचे सैनी ने कहा कि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. जल्द ही सीमाओं पर पहले जैसी स्थिति होगी.
गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत के बाद से ही भारतीय सेना चीनी सैनिकों के हर एक्शन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सैनिकों के हौसलों को देखकर अब चीनी सैनिक भारतीय सीमा से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां बढ़ाकर सेना को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी सीमा पर चीन ने तीन गांवों को बसा दिया है. इस पर उप थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सतेंद्र कुमार सैनी ने यह प्रतिक्रिया दी.
उप थल सेना प्रमुख ने लद्दाख के पूर्वी सीमा पर हुए विवाद पर कहा कि भारतीय सेना इस मामले में अपने प्रयास जारी रखे हुए है. जल्द ही अप्रैल माह से पहले की स्थिति सीमा पर बहाल होने की उम्मीद है.