कोरोना वायरस के बढ़ेत प्रकोप से पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है. अलग-अलग देशों में भारत के कई नागरिक अभी भी फंसे हुए हैं. वे भारत आने का इंतजार कर रहे हैं. ईरान से आज भारतीयों का एक दल लौटने वाला है. वे तेहरान एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए विमान पकड़ेंगे. ईरान ने यह सुनिश्चित किया है कि उन्हें भेजने से पहले उनकी जांच कर ली जाए. ईरान द्वारा भारतीय मेडिकल अनुसंधान परिषद के छह विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के लिए वीजा जारी किया गया, ताकि वे फंसे हुए भारतीयों की मेडिकल जांच कर सकें.
उनकी मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर उन्हें भारत आने दिया जाएगा. जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकलेगी, उन्हें ईरान में ही भर्ती कराया जाएगा. कोरोना के मरीजों के लिए ईरान ने अलग से अस्पताल में व्यवस्था की है.
26 फरवरी को भारत ने ईरान से आने वाली फ्लाइट सेवा को इजाजत नहीं देने का निर्णय किया. इसके बाद दोनों देशों ने फंसे हुए अपने-अपने नागरिकों के लिए विशेष विमान सेवा बहाली पर सहमत हुए. इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि मेडिकल जांच के बाद ही नागरिकों को भेजा जाएगा.
तेहरान से आने वाली फ्लाइट पर ही ईरानी नागरिक दिल्ली से लौट सकेंगे. दोनों देशों में इस पर बात चल रही है कि नई दिल्ली और मुंबई से ईरान जाने वाली फ्लाइट सेवा को बहाल किया जाए, ताकि दोनों देशों के नागरिकों को परेशानी ना हो. वे अपने-अपने देश लौट सकें. अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. बातचीत जारी है.