दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश विधान परिषद को खत्म करने की कवायद तेज, मानसून सत्र में उठ सकता है मुद्दा - विधान परिषद खत्म करने का प्रस्ताव

आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को केंद्र से आग्रह किया है कि वह राज्य विधान परिषद को खत्म करने का प्रस्ताव स्वीकार करे. राज्य सरकार ने केंद्र से इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है. इस संबंध में सीएम जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी सांसदों को संसद के मानसून सत्र में आंध्र के मुद्दों को उठाने का निर्देश भी दिया है.

आंध्र प्रदेश विधान परिषद
आंध्र प्रदेश विधान परिषद

By

Published : Sep 15, 2020, 7:26 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश विधान परिषद को खत्म करने संबंधी प्रस्ताव पर कार्रवाई करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और उनसे मुद्दे को मौजूदा मानसून सत्र में उठाने को कहा.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश दिशा आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर विचार करने की अपील की गई है. सांसदों ने इसे कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति की स्वीकृति दिलाने का भी आग्रह किया है.

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विधान परिषद को खत्म करने संबंधी एक प्रस्ताव विगत 27 जनवरी को पारित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details