बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी में स्थित कब्बन पार्क को बचाने के लिए मुहिम शुरू की गई है. पार्क में ट्रैफिक को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है. ट्रैफिक सस्पेंड करने की मांग को लेकर पार्क एसोसिएशन ने कब्बन पार्क के पास प्रदर्शन किया. नगर निगम पार्षद अनंत कुमार और स्थानीय लोगों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया.
कब्बन पार्क में प्रत्येक रविवार और सरकारी अवकाश के दिन लोगों के आने पर प्रतिबंध था. रोजाना सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ट्रैफिक पर प्रतिबंध था. प्रत्येक दिन यहां चार से पांच हजार लोग आते हैं. हर कोई इस स्थान को पर्यावरण के अनुकूल बनाना चाहता है.
प्रदर्शन करने वाले पार्क एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि राज्य सरकार रविवार को भी लोगों के आने की अनुमति दे रही है. लोगों का कहना है कि वाहनों के कारण पूरे शहर में बहुत ज्यादा प्रदूषण है. इसलिए स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि कब्बन पार्क को दूषित न किया जाए.