भोपाल: रेलवे मंडल की बैठक में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठी है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने बैठक में यह मांग की है, कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदला जाए और उसकी जगह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए. राज्यसभा सांसद प्रभात झा का कहना है कि जिस तरह से मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय किया गया है. वैसे ही हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई रखा जाएगा, तो गर्व महसूस होगा.
प्रभात झा का कहा है कि एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा है. इसके साथ ही रेल मंत्री से मांग करेंगे, कि स्टेशन का नाम बदला जाए. हबीबगंज स्टेशन देश के उन स्टेशनों में शामिल है. जिसे वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है. हबीबगंज को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए निजी कंपनी को 45 साल के लिए स्टेशन को ठेके पर दे रखा है.