जयपुर : इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर और नबीसल्लल्लाहु अलैहि वआलेही वसल्लम के जन्मदिन को त्योहार के रूप मनाया जाता है. इस त्योहार को ईद मिलाद-उन-नबी के नाम से जाना जाता है. 10 नवंबर को देश भर में ईद मिलाद-उन-नबी मनाया जाएगा.
मुस्लिम समुदाय ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि 10 नवंबर को देश भर में शराब की दुकानें बंद की जाए और सूखा दिवस घोषित किया जाए.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने नारेबाजी करते हुए सरकार से यह मांग की. इस दौरान मस्जिद के इमाम और मुस्लिम नेता भी मौजूद थे.
आपको बता दें पूरे देश में ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.