दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिलाओं को छूना और आंख मारना भी यौन उत्पीड़न हैः नंदिता प्रधान - Women and Child Development Minister Smriti Irani

महिलाओं की सुरक्षा के लिए संसद में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न 2013 कानून पर संशोधन करने की बात चल रही है. इस विषय पर ईटीवी भारत ने मार्था फैरेल फाउंडेशन की निदेशिका नंदिता प्रधान से बात की.

यौन उत्पीड़न अपराध है

By

Published : Jul 27, 2019, 8:58 PM IST

दिल्लीः महिलाओं की सुरक्षा को लेकर देश के दोनों सदनों में लगातार चर्चाएं चल रही है. इस समय सदन में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 में सशोंधन को लेकर बहस तेज हो गई है. नंदिता प्रधान ने कहा कि केंद्र के साथ राज्यों को भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए.

इस कानून पर मार्था फैरेल फाउंडेशन (एनजीओ) की निदेशिका नंदिता प्रधान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कार्यस्थल की परिभाषा को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन(ILO) कन्वेंशन 190 के साथ देखने और उस तक विस्तार करने की जरूरत है.

नंदिता प्रधान ने कार्यस्थल पर कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न को परिभाषित करते हुए बताया कि इसमें कोई व्यक्ति महिला को कार्यस्थल पर फायदा पहुंचाने के लिये उससे निजी फायदे यौन संबध बनाने की कोशिश करता है. महिला को छूना, आंख मारना, किसी महिला से मौखिक या अमौखिक तरीके से यौन प्रकृति का अशालीन व्यव्हार करना भी यौन उत्पीड़न है.

पढ़ेंःकार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न : मंत्री समूह का हुआ पुनर्गठन, अमित शाह होंगे अध्यक्ष

बता दें कि 18 जुलाई को केंद्र सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न पर रोकने लिए मंत्रियों के एक समूह का दोबारा गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. समूह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details