दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुनव्वर राना के खिलाफ पुलिस में शिकायत, एफआईआर की मांग - अलीगढ़ भाजयुमो

अलीगढ़ भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने अध्योया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शायर मुनव्वर राना के बयान को लेकर उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. भाजयुमो ने मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

munawwar rana
मुनव्वर राना

By

Published : Aug 20, 2020, 8:31 PM IST

अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ राम मंदिर मामले में दिए गए बयान को लेकर पुलिस थाने में तहरीर दी है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

दरअसल, मुनव्वर राना का अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक वीडिया वायरल हुआ है.

अलीगढ़ भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी का कहना है कि शायर मुनव्वर राना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पर विवादास्पद टिप्पणी की है. जिसको लेकर उन्होंने मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

शिकायत की कॉपी

मुकेश लोधी ने कहा, 'मैं अपने सहयोगियों के साथ पुलिस स्टेशन आया हूं, हमने शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी की है जिससे देशभर में भगवान राम के सभी अनुयायी आहत हुए हैं.

लोधी ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें मुनव्वर राना ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details